25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh News: 133 करोड़ में 200 किमी की 25 सड़कों का होगा निर्माण, जल्द निकलेगा टेंडर

Aligarh News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने तीसरे फेज में अलीगढ़ की 25 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी है. यह सड़कें 133 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी

Aligarh News: सरकार की स्वीकृति के बाद 133 करोड़ में अलीगढ़ की 25 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. 70 लाख रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से कुल 200 किमी सड़कों का निर्माण होगा.

133 करोड़ में बनेंगी 25 सड़कें

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने तीसरे फेज में अलीगढ़ की 25 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी है. यह सड़कें 133 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी. एक किलोमीटर की सड़क में 70 लाख रुपये लागत के हिसाब से 200 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसमें से 13.98 करोड़ रुपये सड़कों के मेंटेनेंस के लिए होंगे.

Also Read: UP Board Exam 2022: अलीगढ़ के चार केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन, इतनी कॉपी हर रोज हो रही चेक
जल्दी ही टेंडर निकलेंगे

पिछले साल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया था. अब स्वीकृति मिलने के बाद लखनऊ स्तर से ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. टेंडर उठते ही कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में लाउडस्पीकर विवाद हुआ म्यूट, 649 मंदिर-मस्जिद पर होती है आरती-अजान
इन सड़कों का होगा निर्माण

अलीगढ़ जनपद में 25 सड़कों का निर्माण किया जाएगा. 5.89 करोड़ से इगलास से गोरई रोड (8.00 किमी), 3.23 करोड़ से चंडौस से डाबर रेलवे स्टेशन (5.00 किमी), 4.58 करोड़ से जीटी रोड से लोहरा नगला बारौन (7.00 किमी), 4.46 करोड़ से पीटीए रोड से मथुरा रोड वाया वरकी गढ़ी हसनगढ़ (10 किमी), 4.46 करोड़ से अतरौली रोड अनूपशहर रोड से हिम्मतपुर (6.50 किमी), 4.17 करोड़ की लागत से लोधा-एनएच वाया जिरौली बुलकगढ़ी (6.75 किमी), 6.52 करोड़ से एपीए रोड-बिजौली दादों रोड वाया ककराली (8.00 किमी), 3.81 करोड़ से जिरौली से पन्हेरा वाया लोहगढ़ (9.10 किमी), 3.20 करोड़ से पीटीए मथुरा रोड से सलपुर करनपुर (7.20 किमी), 3.79 करोड़ से दादों राजमऊ रोड से नगला पुरविया (7.20 किमी),5.16 करोड़ से अकराबाद बस स्टैंड से टी 5 वाया जिरौली हीरा सिंह (8.50 किमी), 3.80 करोड़ से नानऊ सांकरा रोड से भोजपुर (5.10 किमी), 8.31 करोड़ से सिहौर रजवहा पटरी से बदहद (14.00 किमी), 3.83 करोड़ से हाथरस गौंडा रोड से असरोई (5.00 किमी), 5.40 करोड़ से टी 2 से पोथी लालपुर वाया मलिपपुर (8.00 किमी) व 11.10 करोड़ की लागत से टेटी गांव रोड से इगलास वाया हरोथा गोरई (15.00 किमी), 4.16 करोड़ से रामघाट रोड रायपुर से जमानपुर (5.30 किमी),4.63 करोड़ से मथुरा रोड से सासनी रोड वाया परीला (6.50किमी), 6.51 करोड़ से चौमुंहा से गंगीरी वाया फजलपुर (9.00 किमी), 7.68 करोड़ से सिंधौली खुर्द से हरनेट रजवहा पटरी वाया गणेशपुर (12.00), 5.76 करोड़ से अनूपशहर रोड से रामघाट रोड वाया वाजिदपुर (8.00किमी), 3.83 करोड़ से चंडौस से किन्हुआ (5.10 किमी), 7.39 करोड़ से दौरऊ मोड़ से वीरपुरा वाया नगला सरुआ (10 किमी), 5.76 करोड़ से पीटीए रोड से फतेहगढ़ी (8.90), 3.31 करोड़ से गोरई से जमो खुर्द (5.10 किमी) सड़क का निर्माण होगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें