8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यकर्मियों और सरकार के बीच गतिरोध जारी, तीसरे दिन भी हड़ताल

लखनऊ : वेतन विसंगतियां दूर करने तथा पदोन्नति समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी अधिकार मंच के आह्वान पर हड़ताल कर रहे उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मियों और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है और यह आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है. राज्य कर्मचारी अधिकार मंच के नेता हरिकिशोर तिवारी ने यहां […]

लखनऊ : वेतन विसंगतियां दूर करने तथा पदोन्नति समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी अधिकार मंच के आह्वान पर हड़ताल कर रहे उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मियों और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है और यह आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है.

राज्य कर्मचारी अधिकार मंच के नेता हरिकिशोर तिवारी ने यहां बताया कि हड़ताल की वजह से पैदा गतिरोध को दूर करने के लिए प्रमुख सचिव (कार्मिक) राजीव कुमार तथा कर्मचारी नेताओं के बीच कल शाम बातचीत के बाद उम्मीद थी कि उन्हें देर रात वार्ता के लिये बुलाया जाएगा और कोई हल निकलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, नतीजतन हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है.

तिवारी ने बताया कि इस वक्त करीब 16 लाख राज्यकर्मी हड़ताल पर हैं और अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 15 नवंबर के बाद रोडवेज, विद्युत तथा हड़ताल से मुक्त रखी गयीं स्वास्थ्य विभाग की कुछ सेवाओं के कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो जायेंगे.

गौरतलब है कि हड़ताल खत्म कराने के मकसद से कल शाम कर्मचारी नेताओं और प्रमुख सचिव (कार्मिक): राजीव कुमार के बीच बातचीत हुई थी. कुमार ने कई बिंदुओं पर सहमति भी जतायी थी और उन पर मुख्य सचिव जावेद उस्मानी से बातचीत की बात भी कही थी. माना जा रहा था कि कर्मचारी नेताओं को देर रात फिर से बातचीत के लिए बुलाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.तिवारी का कहना है कि अब सिर्फ आश्वासन पर हड़ताल वापस लेने का कोई सवाल नहीं है. आदेश मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें