बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में तीन युवकों ने एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गत 21 सितम्बर को नीरज तथा उसके दो साथियों ने 14 साल की लड़की को अगवा करके उससे कई दिन तक कथित रुप से बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि वह लड़की किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटी और घर पहुंचकर आप बीती सुनाई. इसके बाद उसके पिता की तहरीर पर कल मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.