लखनऊ : जीवन पर्यंत समाजसेवा करते रहने का जिक्र करते हुए स्थानीय भाजपा सांसद लालजी टंडन ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के स्टिंग आपरेशन की जांच के लिए गठित सर्वदलीय समिति में पार्टी के सदस्य शामिल नहीं होंगे.वाजपेयी की सांसद निधि से शुरु होकर सांसदों एवं विधायकों की निधि से ही पूरे हुए अति आधुनिक ‘साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर’ की निर्माण कथा बताते हुए टंडन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी पद पर रहूं अथवा नहीं, जब तक जीवन रहेगा समाज की सेवा करता रहूंगा.’’मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में हुए स्टिंग आपरेशन की जांच के लिए गठित विधानसभा सदस्यों की सर्वदलीय समिति पर उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कुछ ऐसे सदस्य शामिल हैं, जिनकी दंगों में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से संलिप्तता रही हैं.
अत: भाजपा सदस्य उसमें शामिल नहीं होंगे.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को मुजफ्फरनगर नहीं जाने देने पर टंडन ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज को तोडने की राजनीति कर रही है. उन्होंने वर्षो पहले मुरादाबाद में हुए दंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने तो विपक्षी दलों के नेताओं को वहां जाने के लिए सरकारी विमान तक मुहैया कराने की पेशकश की थी, क्योंकि वहां नेता शांति बहाली के लिए जाते हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आपराधिक मामलों में दो साल अथवा इससे अधिक सजा होने पर जन प्रतिनिधियों की सदस्यता समाप्त कर देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को निरस्त करने वाले अध्यादेश को मंजूरी के बारे में टंडन ने कहा, ‘केंद्र सरकार में जब दागी ही दागी भरे हैं तो वे ऐसी व्यवस्था क्यों लागू होने देंगे. हमारी पार्टी तथा प्रतिपक्ष के नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे इस अध्यादेश को मंजूरी न दें.’ टंडन ने लगभग 25 करोड़ की लागत से बने ‘साइंटिफिक सेंटर’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका निर्माण केवल सांसदों और विधायकों की निधि से किया गया है, जो पूरे देश में अपनी तरह का एक अनूठा प्रयास है. आधुनिक सुविधा से सुज्जित इस सेंटर में दो सौ से लेकर 12सौ की क्षमता तक के सभागार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुक्ताकाशी मंच, भोजन जलपान के लिए कई कक्ष एवं 250 वाहनों की पार्किग की व्यवस्था है. टंडन ने बताया कि इसके द्वितीय चरण का लोकार्पण आगामी शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डा0 एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा किया जायेगा और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.