Weather Update: फिर करवट लेगा मौसम! राजस्थान में एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ेगी ठंड
Weather Update: राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है. भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 से 48 घंटों के भीतर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके कारण कई इलाकों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. बादल छाने और हल्की बारिश की भी संभावना है.
Weather Update:राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके कारण मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 से 48 घंटे के अंदर कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक न्यूनतम तापमान नागौर में पांच डिग्री, लूणकरणसर में 5.6 डिग्री, दौसा में 6.1 डिग्री, जालोर में 6.4 डिग्री, करौली में 6.7 डिग्री, सिरोही में 6.8 डिग्री, पाली में 7.3 डिग्री और झुंझुनू में 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र का कहना है कि राज्य के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है. हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले दो-तीन दिन आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं तथा न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदल सकता है मौसम!
मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल सकता है. कुछ इलाकों में बादल छाने और हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक 12 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.
तापमान में आ सकती है गिरावट
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक के नीचे बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है.(इनपुट- भाषा)
