Rajasthan Weather : सावधान! अगले 3 दिन पड़ेगी ‘हड्डी जमा देने वाली’ ठंड, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल बंद
Rajasthan Cold Wave Alert: मकर संक्रांति तक राजस्थान में राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जयपुर, चूरू और सीकर में तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है. जानें किन जिलों में बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां.
Rajasthan Weather : अगर आप सोच रहे है कि सर्दी अब कम होगी, तो सावधान हो जाएं! राजस्थान में ठंड का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर अभी और बढ़ने वाला है. मकर संक्रांति से पहले मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में ‘हड्डी जमा देने वाली’ सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे रेगिस्तान को ठिठुरा दिया है. हालात यह हैं कि माउंट आबू और जोबनेर में पारा माइनस में चला गया है, और खेतों में फसलों पर बर्फ की परत जम गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी (IMD Alert In Rajasthan)
मौसम विभाग केंद्र जयपुर(IMD JAIPUR) के अनुसार, अगले 3 दिन (11, 12 और 13 जनवरी) प्रदेश के लिए काफी ठिठुरन भरे रहने वाले हैं.
रेड अलर्ट (Red Alert): सीकर, चूरू, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिलों में अति शीत लहर की चेतावनी दी गई है. यहां तापमान 0 डिग्री या उससे नीचे जा सकता है.
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert): जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर में घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : शीतलहर का अलर्ट, और बढ़ेगी ठंड, 14 जनवरी तक रहें सावधान
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं (School Holiday in Rajasthan)
भीषण सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर्स ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं:
जयपुर (Jaipur): जिला कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी थीं. चूंकि 11 को रविवार है, अब स्कूल 12 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे और अगर सर्दी बढ़ी तो रविवार शाम तक नया आदेश आ सकता है.
भरतपुर और डीग : यहां कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखे गए हैं.
खैरथल-तिजारा और अलवर: यहां भी सर्दी को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं.
बीकानेर: स्कूलों का समय सुबह 10 बजे के बाद कर दिया गया है.
माइनस में गया पारा, कई जगह जमी बर्फ
बीती रात राजस्थान के कई इलाकों में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए जिससे राजस्थान के कई जगहों पर बर्फ जम गयी है.
माउंट आबू: -2 डिग्री (बर्फीली हवाएं जारी)
जोबनेर (जयपुर): -1.5 डिग्री
सीकर/फतेहपुर: 0.8 डिग्री
जयपुर शहर: 4.5 डिग्री
आने वाले दिनों का हाल: मौसम विभाग का कहना है कि 14-15 जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी और लोगों को गलन वाली सर्दी से राहत मिलेगी.
