Rajasthan Weather : राजस्थान के लोगों को अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी
Rajasthan Weather : राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा जबकि जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम पिछले 24 घंटों के दौरान शुष्क रहा और राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र ने के अनुसार, इस अवधि में पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई. मौसम केंद्र ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है, वहीं सुबह कुछ स्थानों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है.
जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री
रविवार को सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, लूणकरनसर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में चार डिग्री सेल्सियस और सिरोही, पाली एवं चूरू में 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. राज्य की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में चलेगी शीतलहर, 6 जनवरी तक के लिए अलर्ट जारी
यहां घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक उत्तर भारत और उससे सटे मध्य भारत के इलाकों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है और सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : शीतलहर से कांपेंगे इन राज्यों के लोग, आया IMD का अलर्ट
राजस्थान दैनिक मौसम जानकारी : 04 जनवरी 2026
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 4, 2026
• पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा, राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया तथा पूर्वी राजस्थान कही कही पर शीत दिन और शीत लहर दर्ज की गई
• राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री जबकि pic.twitter.com/x396hPWD7z
उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं
अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है. इसके बाद तापमान में फिर किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
