कोहरे का कहर! कोटपूतली में पिकअप से भिड़ी रोडवेज बस, 25 यात्री घायल, मची चीख-पुकार

Rajasthan Kotputli Bus Accident: राजस्थान में घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. कोटपूतली में रोडवेज की बस और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 25 यात्री घायल हो गए. घायलों को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखें मौके की तस्वीरें और अपडेट.

By ArbindKumar Mishra | January 10, 2026 5:15 PM

Rajasthan Kotputli Bus Accident: राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने अब जानलेवा रूप ले लिया है. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच आज सुबह कोटपूतली (Kotputli bus accident ) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. घने कोहरे के चलते एक रोडवेज की बस और पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी तेज थी कि बस और पिकअप दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि यह हादसा जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-48) के पास हुआ. सुबह के वक्त दृश्यता (Visibility) बहुत कम थी. कोहरे की वजह से ड्राइवर को सामने से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं दी. रोडवेज बस जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कई यात्री अपनी सीटों से उछलकर फर्श पर जा गिरे.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया. सभी घायलों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल (BDM Hospital) में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, 4-5 यात्रियों को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जयपुर रेफर किया जा सकता है. बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायल में बस का चालक भी शामिल है.