Bhubaneswar News : जनगणना 2027 की तैयारी : ओडिशा में 16 अप्रैल से महीने भर चलेगा गृह सूचीकरण अभियान

नागरिकों को 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2026 तक 15 दिनों की अवधि के लिए स्व-गणना (सेल्फ-एन्यूमरेशन) का विकल्प भी दिया जाएगा

Bhubaneswar News : जनगणना 2027 की तैयारियों के तहत ओडिशा सरकार 16 अप्रैल 2026 से राज्यभर में एक माह का गृह सूचीकरण (हाउस लिस्टिंग) अभियान शुरू करेगी. यह जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना में दी गयी. अधिसूचना के अनुसार, गृह सूचीकरण प्रक्रिया 16 अप्रैल से 15 मई 2026 तक चलेगी. इससे पहले नागरिकों को 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2026 तक 15 दिनों की अवधि के लिए स्व-गणना (सेल्फ-एन्यूमरेशन) का विकल्प भी दिया जाएगा. इस दौरान इच्छुक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपने घरों से संबंधित विवरण स्वयं दर्ज कर सकेंगे. जनगणना निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, स्व-गणना की यह सुविधा गृह सूचीकरण के दरवाजा-दरवाजा अभियान से पहले दी जा रही है, ताकि डेटा संग्रह की प्रक्रिया अधिक सुगम और सटीक हो सके. जनगणना 2027 को दो चरणों में संपन्न किया जाएगा. पहले चरण में गृह सूचीकरण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण की शुरुआत फरवरी 2027 से होगी, जिसमें घर-घर जाकर जनसंख्या की गणना के साथ-साथ व्यक्तियों के जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक विवरण एकत्र किए जाएंगे. इस व्यापक अभियान के लिए ओडिशा में लगभग एक लाख गणनाकर्ताओं (एन्यूमरेटर्स) को तैनात किया जाएगा. प्रत्येक गणनाकर्ता को औसतन 200 परिवारों का दायित्व सौंपा जाएगा, जबकि एक पर्यवेक्षक छह गणनाकर्ताओं के कार्य की निगरानी करेगा. अधिकारियों ने बताया कि गणनाकर्ताओं को उनके कार्य के लिए 25,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. गणनाकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले छह महीनों से जारी हैं. इसके अलावा, तैयारियों और कार्यप्रणाली की जांच के लिए भुवनेश्वर और कटक में प्री-टेस्ट सर्वे भी किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >