Sundergarh News: सुंदरगढ़ के हेमगिर थाना क्षेत्र में अकेली सोयी बुजुर्ग महिला को किसी ने आग के हवाले कर दिया. इसमें महिला की मौत हो गयी. घटना हेमगिर थाना अंतर्गत गियाडीपा में हुई. मृतका की पहचान सुमित्रा बाग (80) के रूप में हुई है. आग में महिला के सिर्फ पैर बचे थे, बाकी पूरा शरीर जलकर खाक हो गया. वारदात शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. सूचना पाकर हेमगिर पुलिस साइंटिफिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रंगियाडीपा में एक झोपड़ी में अकेली रहने वाली महिला को बुधवार को सरकार की तरफ से मिलने वाला 3500 रुपये का बुढ़ापा भत्ता मिला था. उसने पैसे घर पर रखे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात को अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और बिस्तर पर सो रही बूढ़ी महिला को आग लगा दी. घटना की जानकारी कल शाम कुछ स्थानीय लोगों को हुई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को शक है कि यह चोरी के लिए हत्या हो सकती है. मौके से चप्पलें और एक टॉर्च मिली है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
