Bhubaneswar News : ओडिशा राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को स्पष्ट किया कि राज्य में पंचायत चुनाव तय समय से पहले नहीं कराये जायेंगे और ये चुनाव मौजूदा पंचायत निकायों का निर्धारित पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के बाद ही आयोजित किये जायेंगे. यह स्पष्टीकरण पंचायत चुनावों के समय को लेकर चल रही अटकलों के बीच राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुसूदन पाढ़ी ने दिया. पाढ़ी ने कहा कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह फैसला संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार उचित समय पर किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, चुनाव की तैयारियां उप-मंडल स्तर से शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 10 से 12 दिनों के भीतर जिला कलेक्टरों के साथ बैठकें की गयी हैं, जिनमें प्रारंभिक व्यवस्थाओं की समीक्षा और चुनाव संचालन से जुड़े बुनियादी कार्यों को सुव्यवस्थित करने पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
