Rourkela News: पूंजीपतियों और कॉरपोरेट मालिकों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही केंद्र सरकार : सीटू

Rourkela News: नये लेबर कोड के विरोध में सीटू ने राउरकेला एडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Rourkela News: सीटू सुंदरगढ़ जिला कमेटी की ओर से केंद्र सरकार की ओर से लाये गये चार नये लेबर कोड के विरोध में शुक्रवार को राउरकेला एडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें चारों लेबर कोड को तुरंत वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की गयी.

29 लेबर कानूनों को खत्म कर मजदूर वर्ग के साथ किया धोखा

सीटू के जिला महासचिव एवं राज्य उपाध्यक्ष विमान माइती की अध्यक्षता में आयोजित विरोध प्रदर्शन में श्रमिक नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के मजदूर वर्ग के साथ धोखा कर उनके हितों की रक्षा के लिए बनाये गये 29 लेबर कानूनों को पूरी तरह खत्म कर दिया है. वहीं 21 नवंबर को पूंजीपतियों और कॉरपोरेट मालिकों के हितों की रक्षा के लिए चार नये लेबर कोड लागू किये हैं. जिससे देश का मजदूर वर्ग पूरी तरह से गुलाम बन जायेगा. यह लेबर कोड मोदी सरकार पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट मालिकों के हितों के लिए लायी है.

नये लेबर कोड वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

इस प्रदर्शन को सीटू राज्य उपाध्यक्ष जहांगीर अली, राज्य सचिव बसंत नायक, श्रीमंत बेहरा, बीपी महापात्र, राज किशोर प्रधान, अजय शर्मा, ययाति केसरी साहू, अजीत एक्का, एनएन पाणिग्राही लक्ष्मीधर नायक, दिवाकर महाराणा, संबित स्वांई, प्रभात मोहंती, विश्वजीत माझी, अजीत दास ने संबोधित किया और मोदी सरकार द्वारा मजदूर वर्ग पर हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए चारों लेबर कोड तुरंत वापस लेने की मांग की गयी. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. इस विरोध प्रदर्शन को उपेंद्र त्रिपाठी, रंजन बेहेरा, अनिल साहा, क्षीरोद बेहेरा, भवानी साहू, सरोज बारला, बुधनी मुंडारी, शांति मिंज, बिंती टोप्पो, सी दिवाकर राव, जयंती मोहिनी, हजारघना बेहेरा, अनीता नायक, कवि प्रधान समेत सैकड़ों मजदूर शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BIPIN KUMAR YADAV

BIPIN KUMAR YADAV is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >