Anugule News : अनुगूल जिले के पाललहड़ा रेंज के देवगढ़ सेक्शन के हरिपुर गांव के पास एक हाथी का बच्चा मछली के जाल में फंस गया. रेस्क्यू टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पानी से निकाला. जानकारी के अनुसार कई दिनों से 11 हाथियों का झुंड चासगुरजंग और पितुपुर पंचायत के अलग-अलग गांवों में नुकसान पहुंचा रहा था. शुक्रवार की शाम पितुपुर पंचायत के पास नदी पार करते समय हाथी का बच्चा पानी में फैले मछली के जाल में फंस गया. पता चलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पाललहड़ा वन विभाग को इसकी जानकारी दी. सुबह मौके पर पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे को बचाया और उसे मां हाथी के पास छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
