Sambalpur News : संबलपुर माटी के लोकगायक, मंच अभिनेता, संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार (54) का रविवार को सुबह 7.54 बजे भुवनेश्वर एम्स में निधन हो गया है. वे लिवर जनित समस्या से जूझ रहे थे . अभिजीत मजूमदार को 4 सितंबर 2025 को गंभीर अवस्था में एम्स भुवनेश्वर के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. चिकित्सकीय सूत्रों के अनुसार, वे उच्च रक्तचाप और क्रॉनिक लिवर डिजीज सहित कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे. कई सप्ताह तक लगातार इलाज और कड़ी चिकित्सकीय निगरानी के बावजूद उनकी स्थिति चिंताजनक बनी रही. हालांकि, 31 दिसंबर 2025 को डॉक्टरों ने उनकी सेहत में सुधार के संकेत मिलने और दो दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की संभावना जताई थी. लेकिन उनकी स्थिति बाद में बिगड़ती चली गयी.
धसकी गला था पहला संबलपुरी एल्बम :
अभिजीत ने 1991 में अपने संगीत कैरियर की शुरुआत की थी. धसकी गला… अभिजीत का पहला संबलपुरी एल्बम था. साल 2000 में अभिजीत ने ओड़िया फिल्म में संगीत निर्देशन का काम शुरू किया था. तरंग टीवी चैनल के मेलोडी नाइट्स ने उन्हें काफी लोकप्रिय बनाया था.अभिजीत ने 700 से ज्यादा गानों में संगीत निर्देशन किया.अभिजीत के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई दिग्गजों ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
