35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आंधी के साथ हुई हल्की वर्षा, बागवान मायूस

जिले में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज फिर से बदल गया. तेज आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई. इससे बागवान मायूस हैं.

समस्तीपुर : जिले में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज फिर से बदल गया. तेज आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई. इससे बागवान मायूस हैं. वहीं देर से लगाये गये सूखते मक्का की फसल को राहत मिली है. इसके साथ ही खरीफ उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वैसे तो बीते कई सप्ताह से जारी तीखी धूप के बाद हवा का रुख पलटते ही आसमान में बादल घिरने लगे थे. मंगलवार को हल्की वर्षापात हुई थी. जिसके बाद मौसम सुहावना था. हल्की पुरवा हवा लोगों को राहत दे रही थी. रात में हल्की ठंड से लोगों को राहत मिली थी. अचानक गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे के बाद अचानक पुरवा हवा की गति तेज हुई. कुछ ही पल के बाद हवा ठहर गयी. इसके साथ ही पश्चिम से बादलों का गुबार उठने लगा. देखते ही देखते आसमान घने काले बादलों में लिपट गया. दक्षिण-पश्चिम की ओर से अचानक तेज आंधी शुरू हुई. कुछ पल में बारिश की बूंदे धरती को भिगोने लगी. इस बीच रह-रह कर चमकती बिजली और उसके साथ हो रहे वज्रपात लोगों को डराती रही. हर चमक के बाद ऐसी गर्जना हो रही थी जिससे पता चल रहा था कि धरती हिल रही है. तेज बारिश का दौर कुछ ही देर चला. उसके बाद आधे दिन तक बारिश की बूंदे गिरती रही. जिससे कामकाजी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उधर, आंधी के कारण आम व लीची उत्पादक किसानों के बाग में फल झड़ गये. जिससे उनमें मायूसी छायी हुई है. वहीं पिछात मक्का लगाने वाले किसानों के सूखते फसल को संजीवनी मिल गयी. खरीफ उत्पादक किसानों का कहना है कि धरती में थोड़ी नमी आयी है. इससे खरीफ फसलों को बोने के लिए स्थिति अनुकूल हो रही है. इधर, बाजार में हल्की बारिश के बाद कई सड़कों पर कीचड़युक्त पानी जमा होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बावजूद लोग गर्मी से राहत पाकर सुकून महसूस कर रहे हैं.

हसनपुर :

झमाझम बारिश से ग्रामीण व मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एटीएम अवधशरण यादव ने बताया कि गुरुवार को 22.6 मिमी वर्षा हुई है. खेतों में नमी होने से गन्ना, मक्का, दलहनी, तेलहनी, आम एवं लीची के फसलों को काफी फायदा हुआ है. चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किसानों को मौसम खुलने के साथ ही खेतों में खाद का भुरकाव करने व बेहतर फसल प्रबंधन करने की अपील की. कर्मियों को अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर गन्ना फसल प्रबंधन की तकनीक से अवगत कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें