8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि व धार्मिक विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को चिह्नित करें

चाईबासा : पुलिस अधिकारी छोटे-छोटे विवादों को भी गंभीरता से लेते हुए मौके पर उनका समाधान करने की कोशिश करें. जिससे कि विवाद बढ़ न सकें. छोटे से छोटे विवाद भी बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं, इसलिए उन्हें गंभीरता से लें. किसी भी मामले को हलके से न लें. घटनाओं पर नियंत्रण के […]

चाईबासा : पुलिस अधिकारी छोटे-छोटे विवादों को भी गंभीरता से लेते हुए मौके पर उनका समाधान करने की कोशिश करें. जिससे कि विवाद बढ़ न सकें. छोटे से छोटे विवाद भी बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं, इसलिए उन्हें गंभीरता से लें. किसी भी मामले को हलके से न लें. घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सभी पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास करें तथा जो भी निर्णय लिया जाये,

उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें. शनिवार को थाना अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर डीएसपी हेड क्वाटर प्रकाश सोय ने यह निर्देश जारी किया. अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि जमीन व धार्मिक विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को चिह्नित करें तथा ऐसे मुद्दों को विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक कर सुलझाने का प्रयास करें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेशों के प्रसारण तथा अफवाहों आदि पर भी नजर रखें .

टीम बना क्षेत्र में भ्रमण करे. अधिकारी कम्प्युनिकेशन प्लान बना, सूचना तंत्र को मजबूत करें. अधिकारी अधिक से अधिक लोगों से जनसंवाद करें. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के संपर्क में रहे. ताकि पिछले दिनों बड़ी बाजार में हुई घटना की पुनरावृति न हो सके. उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं बाहर खुले घूम रहे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा करने को कहा. बैठक में सदर इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, पंडाशाली चौक प्रभारी, तांतनगर प्रभारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें