चाईबासा : गोइलकेरा थाना अंतर्गत होरो गांव में पति-पत्नी की घरेलू विवाद में महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला की स्थिति खराब होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात में रानी चांपिया का पति अपने एक मेहमान के यहां से खाना कर घर आया था.
जब उसकी पत्नी रानी ने उसे खाना दिया तो उसने नहीं खाया. इसी बात को लेकर उसकी पत्नी रानी गुस्से में आ गयी और वह भी बिना खाना खाये सो गयी. दूसरे दिन शनिवार को सुबह लगभग सात बजे रानी ने घर में रखे कीटनाशक पानी में घोल कर पी लिया. जहां कुछ देर बाद रानी की तबीयत खराब हो गयी. स्थिति अधिक बिगड़ने पर आनन-फानन में रानी को गोइलकेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में इलाज से रानी की स्वास्थ्य में सुधार आया है.