19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकराचार्य आज से आश्रम में देंगे प्रवचन

होलिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज विश्व कल्याण आश्रम के हर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे स्वामी, भक्तों संग होगी होली शंकराचार्य चिकित्सालय को जल्द मिलेगा फिजिशियन चिकित्सक मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के काली-कोकिला संगम पर स्थित विश्व कल्याण आश्रम की स्थापना 6 नवंबर 1970 को पारलिपोस में जगदगुरु शंकराचार्य ने की […]

होलिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज

विश्व कल्याण आश्रम के हर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे स्वामी, भक्तों संग होगी होली
शंकराचार्य चिकित्सालय को जल्द मिलेगा फिजिशियन चिकित्सक
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के काली-कोकिला संगम पर स्थित विश्व कल्याण आश्रम की स्थापना 6 नवंबर 1970 को पारलिपोस में जगदगुरु शंकराचार्य ने की थी. इसे लेकर प्रत्येक वर्ष फाल्गुन में होलिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज यहां आते हैं. यहां स्थापित आश्रम की विभिन्न इकाई से रू-ब-रू होते हैं. महाराज श्री सोमवार की शाम आश्रम में पहुंचे. वे यहां विभिन्न इकाई का भ्रमण करेंगे. 13 मार्च को होलिकोत्सव पर महाराज श्री अपने भक्तों व श्रद्धालुओं पर आशीर्वाद रूपी रंगों की बौछार करेंगे. मंगलवार की रात से महाराज श्री का प्रवचन होगा, जिसे सुनकर श्रद्धालु निहाल होंगे.
दूसरे दिन 40 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन. विश्व कल्याण आश्रम, आनंदपुर में दूसरे दिन 40 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया. ब्रह्मचारी केवल्यानंद जी ने कहा कि शंकराचार्य के आशीर्वाद व रोग निवारण संस्था के प्रयास से वनवासी चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय दमानी से शंकराचार्य चिकित्सालय में ऐसे जनरल फिजिशियन की मांग कि, जो आश्रम में रहकर हॉस्पिटल में योगदान दे. ट्रस्टी विजय दमानी ने जल्द अस्पताल के लिए जेनरल फिजिशियन देने की बात कही. इस दौरान हॉस्पिटल प्रभारी ब्रह्मचारी विश्वानन्द जी, नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव नरेंद्र कु अग्रवाल, संयोजक माणिक बागड़ी, विजय कु बागड़ी, आनंद जैन, संजय मिश्रा आदि मौजूद थे.
शंकराचार्य के साथ साधु-संत पहुंचे आश्रम. जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित 10 दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए कई साधु-संत आश्रम पहुंचे. महाराज श्री के साथ निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुधानंद, दंडी स्वामी अमृतानंद, आचार्य अग्नि अखाड़ा ब्रह्मचारी रामकृष्ण आनंद जी, ब्रह्मचारी शारदा नन्द, ब्रह्मचारी ब्रम्हविद्यानंद समेत दो दर्जन से अधिक साधु-संत आश्रम पहुंचे. आश्रम प्रभारी ब्रह्मचारी केवल्यानंद जी की अगुवाई में भक्तों ने शंकराचार्य जी का आश्रम में भव्य स्वागत किया. मौके पर मल्लिक परिवार भी मौजूद रहा.
अपने भक्तों व श्रद्धालुओं पर करेंगे आशीर्वाद रूपी रंगों की बौछार
श्रद्धालु भक्तिरस में लगा रहे हैं गोते
विश्व कल्याण आश्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लक्षर्चन यज्ञ, रामायण मानस प्रवाह, रासलीला, भजन आदि कार्यक्रम चल रहा है. आश्रम में प्रतिदिन भजन संध्या हो रहा है. अहमदाबाद से आये भजन गायक नैना बेन, कानू भाई ने भजन पेश कर श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिया. हर दिन साधु-संत प्रवचन दे रहे ह ैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें