जगन्नाथपुर मुख्य हाटबाजार में शनिवार रात हुई वारदात
Advertisement
दो मोबाइल दुकानों का शटर काट 4 लाख की चोरी
जगन्नाथपुर मुख्य हाटबाजार में शनिवार रात हुई वारदात दोनों दुकान मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जगन्नाथपुर पुलिस ने घटनास्थल पर की जांच, तलाश जारी जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर मुख्य हाटबाजार में शनिवार की रात दो मोबाइल दुकानों का शटर काटकर करीब चार लाख रुपये के मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ली […]
दोनों दुकान मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जगन्नाथपुर पुलिस ने घटनास्थल पर की जांच, तलाश जारी
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर मुख्य हाटबाजार में शनिवार की रात दो मोबाइल दुकानों का शटर काटकर करीब चार लाख रुपये के मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ली गयी. सोमवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार सरवर अालम दुकान खोलने पहुंचे, तो चोरी की जानकारी हुई. उन्होंने देखा कि कन्हैया निषाद (लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक) व सुरेन निषाद (निषाद मोबाइल सेंटर) की दुकान का शटर कटा हुआ है. उन्होंने दोनों को फोन कर जानकारी दी. दोनों अपनी दुकान में पहुंचे, तो पाया कि दुकान के शटर का बीट मशीन से तोड़कर मोबाइल व कंप्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब है. दुकान मालिकों ने जगन्नाथपुर थाना में इसकी जानकारी दी.
थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने दुकान मालिकों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 500 मीटर दूर एक खेत में मोबाइल का बॉक्स फेंका. दुकान से 500 मीटर दूर डीपासाई रोड किनारे एक खेत में चोरों ने सामान चेक किया. चोरी गये मोबाइल के पैकेट को खोला. इसके बाद मोबाइल लेकर फरार हो गये. मोबाइल के पैकेट (डब्बों) को एक बोरे में डालकर छोड़ गये. कुछ बच्चों ने बोरे में मोबाइल का पैकेट पड़े होने की जानकारी दुकान मलिकों को दी. सात माह पहले दो घरों में हुई थी चोरी. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की दुकानों में चोरी की घटना नयी नहीं है. सात माह पहले मोगरा रोड स्थित राजेश गुप्ता व अमित सिंह के घर से नगद व जेवरात चोरी हुई थी. वहीं 21 अगस्त 2015 को जगन्नाथपुर मुख्य बाजार के सामने चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था. इसमें तीन राशन दुकान और एक मोबाइल दुकान थी. दो राशन दुकान मदन लाल गुप्ता, एक मोबाइल दुकान उसके बड़े भाई मोहन लाल गुप्ता और एक राशन दुकान शमीम अनवर की थी. मोहन गुप्ता की मोबाइल दुकान से चोरों ने 35 महंगे मोबाइल, 49 मेमोरी कार्ड, 86 मोबाइल चार्जर और नगद 22 हजार रुपये की चोरी की थी. चोरी गये सामान की कीमत 1 लाख 70 रुपये थी. गुप्ता जनरल स्टोर नये और पुराने दोनों 5 हजार रुपये के महंगे सामान व नगद करीब 4 हजार रुपये चोरी हुई थी.
निषाद मोबाइल से एक लाख की चोरी
निषाद मोबाइल सेंटर के सुरेन निषाद ने बताया कि उनकी दुकान से करीब एक लाख के समान चोरी हुई है. जिसमें एक कंप्यूटर , लावा, एयरटेल व आइटेल के करीब 60 मोबाइल फोन की चोरी हुई है.
लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स से 3 लाख का सामान उड़ाया
लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक कन्हैया निषाद ने बताया कि उसकी दुकान में कुल तीन लाख से अधिक का सामान था. इसमें बिवो -2, लाइफ -3, लावा – 40, आइटेल -35 को मिलाकर कुल 70 मोबाइल था. वहीं एक लैपटॉप सहित अन्य छोटे मोटे सामान चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement