चक्रधरपुर : झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार चक्रधरपुर के 30 स्कूलों की जांच मंगलवार को चाईबासा सिविल कोर्ट की टीम ने की. इस दौरान न्यायालय प्रबंधक सिविल कोर्ट चाईबासा राजरशी रंजन के नेतृत्व में टीम ने चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की जांच की, जिसमें साफ-सफाई की व्यवस्था समेत कई खामियां पायी गयी,
जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इसके लिए टीम में एक कैमरा मैन के साथ कई सीआरपी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से स्कूलों में शौचालयों के उपयोग, साफ-सफाई की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया. वहीं स्कूलों में संचालित योजनाओं के बारे में भी पूछताछ की गयी.