बनमालीपुर व श्यामरायडीह में चला जागरुकता अभियान
Advertisement
पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित करें
बनमालीपुर व श्यामरायडीह में चला जागरुकता अभियान चक्रधरपुर : सोमवार को जेएलएन के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ-1 व 2 की अोर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतिम दिन बनमालीपुर व श्यामरायडीह में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुखिया तबिका कुजूर व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्या प्रो नागेश्वर प्रधान व […]
चक्रधरपुर : सोमवार को जेएलएन के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ-1 व 2 की अोर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतिम दिन बनमालीपुर व श्यामरायडीह में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुखिया तबिका कुजूर व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्या प्रो नागेश्वर प्रधान व एनएसएस के पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार एवं प्रो आदित्य कुमार ने पौधरोपण कर किया. मौके पर मुखिया श्रीमती कुजूर ने कहा कि पौधरोपण की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण व विद्यार्थी संकल्प लें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. इस अवसर पर डॉ पी सिओल, डॉ गीता सोय, प्रो सीपी शर्मा, प्रो मो जान, प्रो एके ओझा, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो विकास मिश्र, प्रो संजय बारिक, प्रो पीएस सारंगी,
एसपी रावत, पंकज प्रधान, उमेश विश्वकर्मा, किसन बहादूर, मनसा महतो, विनोद बिहारी कुजूज, सौरभ दास, ऋषि रोशन जामुदा, विकास कुजूर, समीर प्रधान, आकाश महतो, शालिनी गुप्ता, आरती बोदरा, योग्यता महतो, रिना मुंडा, हेमंती महतो, प्रिया रानी महतो, अनिता मुर्मू, रोहनी महतो, सुषमिता महतो, रिना महतो, नंद कुमार महतो, आरती महतो, संयुक्ता महतो, पिंकी, सरिता, पायल, संगीता, नरसिंह, गुलशन, सोना, कान्हु, शिवानी, ललिता, राजा, चंद्र मोहन, विनोद, दीपक, पीतांबर महतो, पूर्णिमा, नेहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement