9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान से नक्सलवाद खत्म करेंगे

नये डीआइजी ने निवर्तमान डीआइजी से संभाला पदभार चाईबासा : कोल्हान से नक्सलवाद को खत्म करना मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. उक्त बातें कोल्हान के नये डीआइजी प्रभात कुमार ने कहीं. वे मंगलवार को डीआइजी शंभु ठाकुर से पदभार ग्रहण […]

नये डीआइजी ने निवर्तमान डीआइजी से संभाला पदभार

चाईबासा : कोल्हान से नक्सलवाद को खत्म करना मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. उक्त बातें कोल्हान के नये डीआइजी प्रभात कुमार ने कहीं. वे मंगलवार को डीआइजी शंभु ठाकुर से पदभार ग्रहण करने के दौरान बोल रहे थे. नये डीआइजी ने बताया कि चाईबासा तबादला की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जानकारी संग्रह की. पहले की तुलना में नक्सलवाद कम हुआ है, लेकिन इसका पूर्ण रूप से खात्मा जरूरी है. इसके लिए लोगों का सहयोग जरूरी है. पुलिस के मुहिम में अगर लोग साथ चलते हैं, तो सफलता जरूर मिलेगी.
जमशेदपुर में क्राइम कंट्रोल के लिए नयी रणनीति. डीआइजी ने जमशेदपुर में क्राइम कंट्रोल को चुनौती के रूप में लिया है. इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए नयी रणनीति अपनाने की बात कही. इसके पूर्व डीआइजी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर निवर्तमान डीआइजी शंभु ठाकुर, डीएसपी प्रकाश सोय, सदर थाना प्रभारी श्री दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह आदि मौजूद थे.
लोगों से दोस्ताना माहौल रखें, अपराध घटेगा : शंभु
उधर, दोपहर तीन बजे पुलिस लाइन में निवर्तमान डीएसपी शंभु ठाकुर को परेड के जरिये सलामी दी गयी. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारियों से कहा सक्रियता के कारण पुलिस किसी भी केस या मामले को सुलझा पाती है. पुलिस पदाधिकारियों को जनता के बीच अपनी सक्रियता व भागीदारी बढ़ानी होगी. जनता के साथ जितना दोस्ताना माहौल रहेगा. उतनी अच्छी तरह से हम अपराध पर नियंत्रण पा सकेंगे. कोल्हान के तीनों जिले के पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ अच्छा काम किया है. इसके कारण हमने 62 पीएलएफआइ को ढ़ेर करने में कामयाबी पायी. एक इनामी माओवादी का इनकाउंटर किया. मौके पर एसपी अनीश गुप्ता, डीएसपी प्रकाश सोय व पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें