चक्रधरपुर : शनिवार को हतनातोड़ांग पंचायत के मुखिया मिलन बांकिरा की अध्यक्षता में एक बैठक रोलाडीह गांधी चबूतरा पर हुई, जिसमें रोलाडीह उच्च विद्यालय से विज्ञान एवं गणित के शिक्षक दुखन महतो व दीनानाथ प्रधान की प्रतिनियुक्ति रद्द करने से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गयी. कहा गया कि स्कूल में अब सिर्फ अर्थशास्त्र,
अंगरेजी एवं हो विषय के शिक्षक ही रह गये हैं. विज्ञान एवं गणित के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्द होने से विद्यालय में पढ़ रहे 600 बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए तय किया गया कि एक सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक की प्रतिनियुक्त नहीं की गयी, तो विद्यालय में ताला लगा दिया जायेगा. इसके लिए 10 जनवरी को दिन के 12 बजे विद्यालय प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक रखी गयी है. बैठक में कुजरी बांकिरा, पंडित महतो, भुवनेश्वर महतो, हरिशंकर महतो, विजय केराई, शिव नारायण सामड, शंभु महतो, वनेश्वर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.