जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मुंडुई पंचायत में वित्तीय वर्ष 2014-15 में एक ही योजना दो अलग-अलग अभिकर्ता राजेश प्रधाम और प्रमोद प्रधान के नाम से स्वीकृत होने का मामला सामने आया है.
दोनों की प्राक्कलन राशि भी एक समान है. योजना में अभिकर्ताओं ने मात्र 25 प्रतिशत काम किया, जबकि 150 प्रतिशत राशि की निकासी की. भाजपा कार्यकर्ता मधुसूदन महतो ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद से इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि इसकी लिखित शिकायत पूर्व में बीडीओ व एसडीओ से की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. लिखित शिकायत की प्रति मुख्य सचिव, आयुक्त व उपविकास आयुक्त को भी भेजी गयी है.
प्रथम एकरारनामा के तहत आरइओ सड़क से तुरली सीमा तक दोनों किनारे नहर निर्माण करना है. इसकी प्राकलन राशि 1,79,500 रुपये है. नहर की लंबाई एक किलोमीटर (3280 फीट), गहराई 3.9 फीट है. मास्टर रोल के आधार पर भुगतान 92,480 रुपये हुआ है. इसके लाभुक राजेश प्रधान हैं. दूसरे एकरारनामा के तहत कांदरकोड़ा आरइओ सड़क से तुरली सीमा तक दोनों किनारे नहर निर्माण. प्राक्कलन राशि 1,79,500 रुपये है. नहर की लम्बाई एक किलोमीटर (3280 फीट). मास्टर रोल के आधार पर भुगतान 1,40,000 रुपये हुआ.
मधुसूदन महतो ने सांसद से शिकायत में कहा दोनों योजनाएं एक ही लूट की नीयत से बिना स्थल निरीक्षण के शुरू की. कार्यस्थल की दूरी मात्र 2200 फीट है. सेक्शन 3280 फीट किया गया है. 3.6 फीट की जगह दोनों अभिकर्ताओं ने मात्र एक छोर पर 6 इंच गहरी खुदाई की है. जबकि दोनों छोर पर 3.6 इंच गहरी खुदाई करनी थी. इस योजना में भारी अनियमितता बरती गयी है. प्रखंड की मनरेगा योजनाओं का उच्च स्तरीय जांच कराने पर कई घोटालों का परदाफाश होगा.
एक ही योजना दो अभिकर्ता के नाम स्वीकृत, गड़बड़ी का आरोप
सांसद को लिखित पत्र सौंप योजना में अनियमितता की शिकायत
दोनों अभिकर्ता ने 25 प्रतिशत काम किया, निकासी 150 प्रतिशत की गयी
यही स्थिति रही तो, जिले में पार्टी की लुटिया डूबनी तय