बंदगांव : टेबो घाटी में विदेशी शराब लदे एक ट्रक का सोमवार की रात गुल्ला टूट गया. इसके कारण उसे वहीं रोकना पड़ा. ट्रक पर 800 पेटी विदेशी शराब लदी दी. सुबह जब राहगीरों को खराब ट्रक में शराब लदी होने की जानकारी मिली तो लूट मच गयी. ग्रामीणों ने देखते ही देखते ट्रक से करीब 125 पेटी विदेशी शराब उड़ा दी.
Advertisement
खराब ट्रक से 125 पेटी शराब लूट ले गये लोग
बंदगांव : टेबो घाटी में विदेशी शराब लदे एक ट्रक का सोमवार की रात गुल्ला टूट गया. इसके कारण उसे वहीं रोकना पड़ा. ट्रक पर 800 पेटी विदेशी शराब लदी दी. सुबह जब राहगीरों को खराब ट्रक में शराब लदी होने की जानकारी मिली तो लूट मच गयी. ग्रामीणों ने देखते ही देखते ट्रक से […]
जानकारी के अनुसार नामकुम (रांची) से शराब लदा ट्रक चाईबासा आ रहा था. इसी दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के टेबो घाटी में देर रात ट्रक का गुल्ला टूट गया. इसके कारण चालक को घाटी में ही रात को ट्रक खड़ा करना पड़ा. सुबह राहगीरों को ट्रक में शराब लदी होने की जानकारी मिली. इसके बाद लोग शराब की पेटियां लेकर भागने लगे. परेशान चालक ने गाड़ी खराब होने की सूचना कराईकेला थाने को दी. कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं टेबो थाना प्रभारी राजेंद्र मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को थाने ले आये. पुलिस के पहुंचने तक लोगों ने शराब की करीब 125 बोतलें लूट लीं. ट्रक ड्राइवर का कहना था कि अगर पुलिस आने में थोड़ी और देर करती तो ग्रामीण शराब की सभी पेटियां लूट लेते.
टेबो घाटी,बंदगांव खराब हुआ ट्रक
टेबो घाटी में खराब ट्रक जिस पर लदी शराब की हुई लूटपाट.
ट्रक में लदी थी 800 पेटी विदेशी शराब
रांची से शराब लेकर चाईबासा जा रहा था
टेबो घाटी में गुल्ला टूटने के कारण रोकना पड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement