चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर से मंगलवार की सुबह फिर एक साइकिल की चोरी हो गयी. इंटरमीडिएट कला संकाय के प्रथम वर्ष की छात्रा चेलाबेड़ा निवासी पूर्णों नायक की पुत्री रेश्मि नायक साइकिल से कॉलेज आयी थी. इस दौरान साइकिल स्टैंड में साइकिल खड़ी कर कॉलेज के अंदर चली गयी. जब क्लास समाप्त कर घर जाने के लिए निकली,
तो देखा कि स्टैंड से साइकिल गायब है. इसके बाद रेश्मि व अन्य छात्राअों ने साइकिल की काफी खोजबीन की, लेकिन साइकिल नहीं मिली. मालूम हो कि चोर द्वारा केवल लेडीबर्ड साइकिल को निशाना बनाया जाता है. छात्रा रेश्मि ने इस संबंध में चक्रधरपुर थाने में सनहा दर्ज कराने की बात कही है.