महोत्सव में दीपक महतो एवं बिंदु महतो की टीम ने एक से बढ़कर एक झूमर गीत प्रस्तुत कर ग्रामीणों को झूमाय
Advertisement
सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा व संवर्धन का लिया संकल्प
महोत्सव में दीपक महतो एवं बिंदु महतो की टीम ने एक से बढ़कर एक झूमर गीत प्रस्तुत कर ग्रामीणों को झूमाय राजनगर : राजनगर प्रखंड मैदान में देस करमा एकता संघ की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया. इस अवसर पर सुबह को करमा पूजा की गयी जबकि शाम में झूमर […]
राजनगर : राजनगर प्रखंड मैदान में देस करमा एकता संघ की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया. इस अवसर पर सुबह को करमा पूजा की गयी जबकि शाम में झूमर आयोजित की गयी. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कुड़मी समाज के सांस्कृतिक विरासत को संभाल कर रखने का संकल्प लिया. आयोजन में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, विधायक साधु चरण महतो, कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, अंतराष्ट्रीय तीरंदाज कोच पूर्णिमा महतो, पर्वतारोही मेघलाल महतो, संयोजक भुवनेश्वर महतो, दिलीप कुमार महतो, पूर्व रेंजर भुवन महतो, डॉ डी महतो, पूर्व शिक्षक सुधीर महतो, श्रीराम महतो, शरद चंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर अतिथियों ने कुड़मी समाज के भाषा, संस्कृति, परंपरा को जीवित रखने बात कही.
साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की अपील की. कहा गया कि समाज का कोई भी काम अकेले नहीं किया जा सकता है, इसके लिए समाज में एकता बनाये रखने की जरूरत है. इस अवसर पर दीपक महतो एवं बिंदु महतो की टीम ने झूमर पेश किया. इस आयोजन को सफल बनाने में लाल्टू महतो, रामरतन महतो, गुरुचरण महतो, बैधनाथ महतो, मुकुटधारी महतो, दिलीप कुमार महतो, भुवनेश्वर महतो, धनश्याम महतो, रविदास महतो, नगेंद्र नाथ महतो, डाकेश्वर महतो, रंजीत महतो, मोतीलाल महतो, साहेबराम महतो, गुरूचण महतो, हितेश महतो आदि ने योगदान दिया.
श्रद्धापूर्वक याद किये पं दीनदयाल उपाध्याय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement