शांतिपूर्ण व सौहार्द्र माहौल में पर्व मनाने को लेकर प्रशासन अलर्ट
Advertisement
बकरीद व कर्मा को लेकर आइआरबी व जेएपी जवान तैनात
शांतिपूर्ण व सौहार्द्र माहौल में पर्व मनाने को लेकर प्रशासन अलर्ट शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात रहेंगे जवान, करेंगे गश्ती चाईबासा : बकरीद व कर्मा पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द्र माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाईबासा शहर में जिला पुलिस व अन्य बटालियन के जवानों को तैनात किया है. इनमें इंडियन रिजर्व […]
शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात रहेंगे जवान, करेंगे गश्ती
चाईबासा : बकरीद व कर्मा पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द्र माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाईबासा शहर में जिला पुलिस व अन्य बटालियन के जवानों को तैनात किया है. इनमें इंडियन रिजर्व बटालियन व जेएपी वन(जैप)बटालियन के जवान शामिल हैं. जवानों को शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर ड्यूटी लगायी गयी है. जवान शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सदर थाना में 40 जवानों को दिया गया है.
उन्होंनें लोगों से शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने की अपील की है.
यहां तैनात रहेंगे जवान: जवानों को पोस्टऑफिस चौक, सदर बाजार, जैन मार्केट चौक, बस स्टैंड, शहीद पार्क, बड़ी बाजार चौक, यशोदा हॉल चौक, बड़ी बाजार पुल, सरायकेला मोड़ समेत शहर के अन्य मुख्य चौक-चौराहों पर तैनात किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement