धनबाद : कोल इंडिया महिला कर्मचारी आश्रित संगठन ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रर्दशन किया. संगठन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि कोल इंडिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि दो वर्ष के अंदर फिमेल वीआरएस योजना को तीन बार निकाला गया. कंपनी को पता ही नहीं है कि कितने वर्ष की योजना लाने पर सभी महिला कर्मियों और उनके आश्रितों लाभ मिल पायेगा. कहा कि 11 अप्रैल को ही गोवाहाटी में सहमति बन गयी थी
कि 17 मार्च 2014 से ही कट ऑफ डेट रखा जायेगा परंतु नयी तारीख 16 दिसंबर 2015 से रख दी गयी. संगठन की ओर से मांग की गयी कि 58 वर्ष पूरा कर चुके सभी महिला कर्मियों को 17 मार्च 2014 से योजना का लाभ दिया जाये. मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान तपन गोराई, मुन्ना हलधर, सुरेंद्र राम, पप्पू कुमार रवानी, संतराम साव, प्रमोद गुप्ता, विद्या सागर, इश्वर कुमार, अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.