नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना प्रभारी बृजलाल राम की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें, सीओ रवि किशोर राम ने रामनवमी का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी. साथ ही जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे नहीं लगाने की बात कही गयी. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने, नशापान नहीं करने तथा खतरनाक करतब नहीं दिखाने की सीओ ने सभी से अपील की.
थाना प्रभारी बृजलाल राम ने कहा कि राम नवमी में उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी. मौके पर इंस्पेक्टर आनंद मिंज, एएसआई उमेश प्रसाद, लालमन राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंहदेव, साधु सिंह, अनवर खान, मुखिया पुतुल पुरती, छेदीलाल गुप्ता, जगतार सिंह, पुनम करनानी, ईजहार राही, मो ख्वाजा, अख्तर, विजय प्रसाद, काली चरण, प्रदीप शर्मा, ललन शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, लालिया दास, संतोष कुमार नायक, कादिर अली, सूरज शर्मा, संदेश शर्मा, रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.