चाईबासा : बैल चोरी के मामले में दो दिनों के भीतर तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतकों में सनातन लागुरी, सूर्या लागुरी और शुक्रा कोड़ा शामिल हैं. शुक्रा कोड़ा की 23 मार्च को हत्या कर दी गयी थी. सनातन व सूर्या की 24 मार्च की रात पीट-पीट कर मार डाला गया. हत्या से पहले ग्रामीणों ने पंचायत लगायी थी,
जिसमें आरोपियों को पीट-पीट कर मार डालने का फरमान सुनाया गया. हत्या के बाद शवों को जंगल में फेंक दिया गया. घटना जगन्नाथपुर अनुमंडल की बड़ापासिया पंचायत अंतर्गत उदाजो गांव की है. मृतक सनातन व सूर्या के बड़े भाई बृजमोहन लागुरी की शिकायत पर जेटिया पुलिस ने 13 नामजद व आठ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बृजमोहन लागुरी के मुताबिक गांव के लक्ष्मण लागुरी का एक बैल चोरी हो गयी थी. उसने चोरी में शुक्रा कोड़ा व उसके दोनों भाई सनतान व सूर्या की संलिप्तता बतायी थी.
मामले को लेकर 23 मार्च को गांव में मुंडा सुनील लागुरी की अध्यक्षता में पंचायत बैठी थी, जिसमें शुक्रा को पकड़ कर लाया गया था.
चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ाई से कार्रवाई का फैसला लेने के बाद लोगों ने पीट-पीट कर शुक्रा की हत्या कर दी, जबकि 24 मार्च की रात उसके दोनों भाइयों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा उनकी भी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
13 नामजद व आठ अज्ञात पर मामला दर्ज
जेटिया पुलिस ने इस मामले में गांव के 13 लोगों के खिलाफ नामजद व आठ अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. नामजद आरोपियों में गांव के मुंडा सुनील लागुरी, अंकुरा लागुरी, जेसेफ लागुरी, रोया लागुरी, बारजो लागुरी, लक्ष्मण लागुरी, मानकी लागुरी, दूधहर लागुरी, कोका लागुरी, जयसिंह लागुरी, सुभाष लागुरी व बुधराम लागुरी शामिल हैं.
शव लेने नहीं पहुंची पुलिस
अतिनक्सल प्रभावित उदाजो गांव में पुलिस न तो अब तक शवों को लाने गयी और न ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव गयी है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उधर, थाने में घटना की शिकायत होने के बाद कई लोग गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं.
घटना की शिकायत दर्ज की जा चुकी है. फोर्स के साथ गांव पहुंचकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा.
सहदेव टोप्पो, जेटिया थाना प्रभारी