चक्रधरपुर : चक्रधरपुर सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय को सरकारी मान्यता मिल गयी है. उक्त जानकारी बुधवार को कॉलेज परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन प्राचार्य देवव्रत महापात्र ने दी. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त 2004 को इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी.
मान्यता मिलने पर कॉलेज प्रबंधन, प्राचार्य आदि ने झारखंड सरकार का आभार व्यक्त किया. प्राचार्य ने बताया कि इस महाविद्यालय को झारखंड अधिविद्य परिषद के पत्रांक 102399/13 दिनांक 21.09.2013 के आलोक में राज्य सरकार के सम्यक प्रस्ताविक सिस्टर निवेदिता इंटर महिला कॉलेज चक्रधरपुर को कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में इंटर स्तरीय पाठयक्रम के निम्न विषयों झारखंड इंटरमीडिएट महाविद्यालय स्थापना एवं प्रस्वीकृति नियमावली 2005 की धारा 9(घ) प्रदत्त शक्तियों के तहत स्थायी प्रस्वीकृति दी गयी है. मौके काफी संख्या में कॉलेज के व्याख्याता मौजूद थे.