चाईबासा : उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की. इसमें मनरेगा से हर गांव में दो योजनाएं शुरू करने का निर्देश बीडीओ को दिया. हर प्रखंड के लिए एक वरीय पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.डीसी ने इंदिरा आवास के लिए आये आवेदनों की स्वीकृति शीघ्र कराने को कहा.
इंदिरा आवास की स्वीकृति कराकर लाभुक के खाते में पैसा भेजने का आदेश दिया. सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्ट देने की बात कही. मौके पर डीडीसी अनिल राय, पंचायती पदाधिकारी, चक्रधरपुर व चाईबासा एलआरडीसी आदि उपस्थित थे.