चाईबासा : सदर अस्पताल में एंटी रैबिज का इंजेक्शन नहीं है. गरीब कॉलोनी की महिला अपने बच्चे को लेकर रोज अस्पताल का चक्कर लगा रही है. साढ़े पांच साल के प्रिंस को 30 दिसंबर को कुत्ता ने काट लिया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाॅक्टर ने प्रिंस को पांच इंजेक्शन लेने को कहा गया.
पहला इंजेक्शन 30 को दिया गया. दूसरा दो जनवरी को, तीसरा 6 को, चौथा 13 को तथा आखिरी इंजेक्शन 27 को देना था. महिला बेटे को लेकर अस्पताल पहुंची तो पता चला कि एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं है वह कल आये. दूसरे दिन भी दवा नहीं मिली. शुक्रवार को भी प्रिंस के साथ अन्य पांच लोग बिना इंजेक्शन लगाये लौट गये.