चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि विद्या लक्ष्मी योजना 2015-16 व विद्यालय किट्स के लिए स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को बैंक खाता खोल कर बीआरसी में रिपोर्ट जमा करना है. बच्चे का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएससी कोड समेत अन्य विवरण जमा नहीं करने वाले बच्चे लाभ से वंचित हो सकते हैं.
यदि बच्चों को लाभ नहीं मिलता है, तो इसका दोषी विद्यालय के प्रधान शिक्षक को माना जायेगा. ऐसा संभव है कि बच्चों का बैंक खाता का विवरण जमा नहीं करने वाले प्रधान शिक्षक का वेतन स्थगित कर दिया जा सकता है.