मनोहरपुर : शनिवार की रात पीएलएफअाइ के सदस्यों ने बिंजू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (पंसस)भेलेंटिन तोपनो को घर से बाहर निकाल कर बंदूक के कुंदे से पीटकर अधमरा कर दिया. नक्सलियों की पीटाई से घायल भेलेंटिन को मनोहरपुर सीएचसी में दाखिला कराया गया है.
इस संबंध में मनोहरपुर थाने में नामजद चार नक्सलियों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उक्त जानकारी देते हुये थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने बताया कि पीएलएफआइ के आकाश सिंह,संतोष यादव, राहुल बड़ाईक, साहू जी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले के अनुसार बिंजू पंचायत से निर्वाचित पंसस भेलेंटियन तोपनो को शनिवार की रात एरिया कमांडर आकाश जी के साथ चार नक्सलियों ने शनिवार की रात करीब 9 बजे घर से बाहर निकालकर बंदूक के कुंदे से जमकर पिटाई की. साथ ही चेतावनी देते हुए दो दिनों के भीतर निर्विरोध चुनी गयी प्रमुख नूतन प्यारी टोपनो को सामने लाने कहा, नहीं तो भेलेंटिन के परिवार के साथ-साथ पक्षधर सभी पंसस की हत्या कर दने की धमकी भी दी.