9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पंसस को किया अधमरा

मनोहरपुर : शनिवार की रात पीएलएफअाइ के सदस्यों ने बिंजू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (पंसस)भेलेंटिन तोपनो को घर से बाहर निकाल कर बंदूक के कुंदे से पीटकर अधमरा कर दिया. नक्सलियों की पीटाई से घायल भेलेंटिन को मनोहरपुर सीएचसी में दाखिला कराया गया है. इस संबंध में मनोहरपुर थाने में नामजद चार नक्सलियों समेत […]

मनोहरपुर : शनिवार की रात पीएलएफअाइ के सदस्यों ने बिंजू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (पंसस)भेलेंटिन तोपनो को घर से बाहर निकाल कर बंदूक के कुंदे से पीटकर अधमरा कर दिया. नक्सलियों की पीटाई से घायल भेलेंटिन को मनोहरपुर सीएचसी में दाखिला कराया गया है.

इस संबंध में मनोहरपुर थाने में नामजद चार नक्सलियों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उक्त जानकारी देते हुये थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने बताया कि पीएलएफआइ के आकाश सिंह,संतोष यादव, राहुल बड़ाईक, साहू जी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज मामले के अनुसार बिंजू पंचायत से निर्वाचित पंसस भेलेंटियन तोपनो को शनिवार की रात एरिया कमांडर आकाश जी के साथ चार नक्सलियों ने शनिवार की रात करीब 9 बजे घर से बाहर निकालकर बंदूक के कुंदे से जमकर पिटाई की. साथ ही चेतावनी देते हुए दो दिनों के भीतर निर्विरोध चुनी गयी प्रमुख नूतन प्यारी टोपनो को सामने लाने कहा, नहीं तो भेलेंटिन के परिवार के साथ-साथ पक्षधर सभी पंसस की हत्या कर दने की धमकी भी दी.

पंचायत समिति सदस्य भेलेंटिन की माने तो 9 जनवरी को भेलेंटिन के साथ-साथ रघुवर सिंह, ओबेद भेंगरा की उपस्थिति में नक्सली दस्ते के आकाश सिंह ने आनंदपुर पंचायत समिति सदस्य की पंसस रेजिना भेंगरा के पक्ष में मतदान करने का फरमान जारी किया था. पंसस बिंजू के मुताबिक मतदान की परिस्थिति उत्पन्न नहीं हुई, तो हम मतदान कैसे करते. इस बात को उन्हें बताया भी गया. बावजूद मारपीट के दौरान उन्होंने हर पंसस पर प्रमुख से 50 हजार रुपये लेने का आरोप भी लगाते हुये दो दिनों के भीतर प्रमुख को सामने प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें