झोपड़ियों में बिजली चोरी जारी
चक्रधरपुर : रेलवे कॉलोनी बारहखोली स्थित झोपड़ियों से हुकिंग हटाने गये विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी. जिसके विरोध में कर्मचारियों ने सीनियर डीइइ(जी) एसके पाल का घेराव किया.
साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. सीनियर टेक्निशियन यूके रक्षित ने बताया कि करीब 4 बजे बारहखोली के जी57 ब्लॉक के समीप सात झोपड़ियों से हुकिंग हटाया गया. जिसके बाद दक्षिण पश्चिम संस्थान में वॉलीबॉल कोट में लाइट का काम चल रहा था. इस दौरान बारहखोली के रेलकर्मी रॉबर्ट समेत अन्य सात लोग संस्थान में पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. जिसकी सूचना सीनियर डीइइ(जी) श्री पाल को दी गयी.
श्री पाल ने आरपीएफ को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची. तबतक मारपीट करने वाले युवक भाग गये. उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मी द्वारा सीनियर डीइइ (जी) को आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. हुकींग हटाने वाले कर्मचारियों में बीएच दलाई, शैलेश कुमार, मनोज कुमार, मौसमी मुखर्जी व रिंकू सिंहा शामिल थे.
सीनियर डीइइ(जी) एसके पाल ने मारपीट के मामले में कहा कि कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हुकिंग हटाने का आदेश नहीं दिया था, लेकिन हुकिंग हटाना काम है. गुरुवार की देर शाम सीनियर टेक्निशियन यूके रक्षित के बयान पर रेलकर्मी राबर्ट और अन्य पर मामला दर्ज कराया गया.