Advertisement
बच्चे को बचाने में दो घायल
चक्रधरपुर रेलवे फाटक के पास हुई दुघर्टना, कार ने बाइक को ठोंका चक्रधरपुर : 12 वर्षीय बच्चे को बचाने के क्रम में दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद बच्चे व घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कॉलोनी निवासी मनोज नाग अपनी […]
चक्रधरपुर रेलवे फाटक के पास हुई दुघर्टना, कार ने बाइक को ठोंका
चक्रधरपुर : 12 वर्षीय बच्चे को बचाने के क्रम में दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद बच्चे व घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कॉलोनी निवासी मनोज नाग अपनी पत्नी सोमा नाग व बच्ची स्निग्धा नाग डटसन नामक कार संख्या डब्ल्यूबी 06- टीबी 3175 में सवार होकर रांची जा रहे थे.
कार के ठीक आगे दो पत्रकार ऋषिकेश सिंहदेव व राजेश्वर पांडेय डीआरएम ऑफिस से न्यूज कवर कर बाइक में सवार होकर कार्यालय लौट रहे थे. उसी क्रम में मुजाहिद नगर निवासी मो रिजु सड़क पार कर रहा था. जिसे बचाने के लिए पत्रकारों ने ब्रेक लगाया.
इस बीच तेज रफ्तार कार ने रेलवे फाटक के समीप पीछे से बाईक में सवार दो पत्रकार को धक्का मार दिया. जिसके बाद बच्चे को भी रौंदते हुए चला गया. जिससे पत्रकारों के साथ – साथ बच्च भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद कार में बच्चे को बैठा कर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर में अंदरूनी चोट आयी है. बच्चे को शीघ्र बेहतर इलाज की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement