नोवामुंडी : गुवा गोली कांड में पुलिस की गोली से घायल बुरू राईका निवासी बेडगा सिरका, पिता दुरगुड़ा सिरका रोजगार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव का पत्र लेकर दर–दर भटक रहा है. 8 सितंबर 1980 को गुवा गोलीकांड में दुरगड़ा सिरका के जबड़े में पुलिस की गोली लगी थी.
आठ सितंबर को गुवा शहादत दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने प्रधान सचिव को पत्र लिख कर दुरगुड़ा सिरका को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा था. पत्र की प्रतिलिपि दुरगुड़ा सिरका को भी दी गयी थी. आप्त सचिव की चिट्ठी लेकर गुवा गोलीकांड का शिकार पुत्र को रोजगार दिलाने के लिए पिता गुहार लगा रहा हैं.