9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द होगी चिकित्सकों की बहाली : चंद्रवंशी

सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण सरायकेला/खरसावां : स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार की शाम को सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को स्वास्थ्य मंत्री ने दूर करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर कक्ष का निरीक्षण कर डॉक्टरों की रॉस्टर सूची देखी, जिसमें प्रतिदिन की […]

सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
सरायकेला/खरसावां : स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार की शाम को सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को स्वास्थ्य मंत्री ने दूर करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर कक्ष का निरीक्षण कर डॉक्टरों की रॉस्टर सूची देखी, जिसमें प्रतिदिन की सूची नहीं थी.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल उपाधीक्षक को प्रतिदिन डॉक्टर, नर्स, ड्रेसर व कंपउडर की रॉस्टर सूची तैयार कर नोटिस बोर्ड में लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की सूची नोटिस बोर्ड में लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से दवा व भोजन के संबंध में जानकारी ली. मरीज ने बताया कि उन्हें दवा बाहर से लाना पड़ रहा है.
इस पर मंत्री ने अस्पताल उपाधीक्षक को फटकार लगाते हुए मरीज को दवा का पैसा अस्पताल से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर मंत्री ने डय़ूटी के दौरान किसी भी डॉक्टर के निजी प्रेक्टिस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने कहा कि जल्द ही चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. सदर अस्पताल में एक माह के भीतर पैथोलॉजी सेंटर खोला जायेगा. मौके पर सिविल सजर्न डॉ हिमांशु प्रसाद बरवार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रियरंजन, आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल समेत कई चिकित्सक व विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
एक सप्ताह में नियमित होंगी आरसीएच नर्स
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2005 से जिला में कार्यरत 70 आरसीएच नर्सो को एक सप्ताह के भीतर नियमित किया जायेगा. मंत्री ने उपायुक्त चंद्रशेखर को फोन कर नियमितिकरण करने में आ रही अड़चनों को सिविल सजर्न के साथ बैठक कर दूर करने का निर्देश दिया.
आश्वासन : चार माह के अंदर बहाल होंगे शारीरिक शिक्षक
चक्रधरपुर : झारखंड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संजय कुमार महतो की अगुवाई मुख्यमंत्री रघुवर दास, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव, खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी से मिलकर शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की.
मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल से कहा कि उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जारी है. अगले चार महीनों में शिक्षकों की बहाली होगी. जिसमें सामान्य शिक्षकों के साथ शारीरिक शिक्षकों को भी बहाल किया जायेगा. शिष्ट मंडल में संजय महतो, मदन मोहन मिश्र, संतोष महतो, प्रभाकर महतो, सुरेश महतो, अजय कुमार, प्रभात कुमार, ललित महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें