Advertisement
गुवा : ट्रेन पर पथराव में सिपाही की आंख फूटी
गुवा : होलिका दहन की शाम हुड़दंग मचा रहे युवकों द्वारा टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेन पर फेंके गये पत्थर से खिड़की किनारे बैठे सिपाही गंगा राम मुमरू (24) की एक आंख फूट गयी. सिपाही गंगा राम चाईबासा पुलिस लाइन से डाक वितरण कर गुवा थाना लौट रहा था. घटना शाम के लगभग साढ़े पांच बजे मालुका […]
गुवा : होलिका दहन की शाम हुड़दंग मचा रहे युवकों द्वारा टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेन पर फेंके गये पत्थर से खिड़की किनारे बैठे सिपाही गंगा राम मुमरू (24) की एक आंख फूट गयी. सिपाही गंगा राम चाईबासा पुलिस लाइन से डाक वितरण कर गुवा थाना लौट रहा था. घटना शाम के लगभग साढ़े पांच बजे मालुका व केनपोसी स्टेशन के बीच घटी.
गुवा थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने बताया कि गुवा थाना का आरक्षी गंगा राम मुमरू चाईबासा पुलिस लाइन में डाक वितरण कर पैसेंजर ट्रेन से वापस गुवा थाना लौट रहा था. डांगुवापोसी के समीप ही होली का हुड़दंग मचा रहे युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंका.
इसमें एक पत्थर सीधे सिपाही की दायीं आंख में लगी. तेज रफ्तार पत्थर लगने से सिपाही की आंख लहूलुहान हो गयी. ट्रेन में ही उसे काफी रक्तस्राव हुआ. दर्द से कराहते सिपाही को गुवा पहुंचने पर सेल अस्पताल लाया गया. यहां चोट से आंख में गंभीर जख्म होने की बात डॉक्टरों ने बतायी. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement