Advertisement
दो रूटों से ही अयस्क परिवहन
अवैध खनन : आयुक्त अरुण ने पहली बैठक में लिए दो कड़े फैसले चाईबासा : आयरन ओर लोड वाहनों पर प्रशासन की निगरानी और सख्त हो गयी है. प्रशासन ने झारखंड व ओड़िशा के बीच दो नये रूटों का चयन किया है. अब इन रूटों से होकर ही आयरन ओर लोड वाहन जा सकेंगे. दोनों […]
अवैध खनन : आयुक्त अरुण ने पहली बैठक में लिए दो कड़े फैसले
चाईबासा : आयरन ओर लोड वाहनों पर प्रशासन की निगरानी और सख्त हो गयी है. प्रशासन ने झारखंड व ओड़िशा के बीच दो नये रूटों का चयन किया है. अब इन रूटों से होकर ही आयरन ओर लोड वाहन जा सकेंगे. दोनों नये मार्गो पर चेकनाका बनाया जायेगा. जब तक नये रूट पर चेकनाका नहीं बन जाता है, तब तक हाटगम्हरिया चेकनाका से ही होकर आयरन ओर लदे वाहन गुजरेंगे. इसके अलावा झारखंड से ओड़िशा की ओर जाने वाले तीन मार्गो पर लो हाइट बैरियर लगाया जायेगा.
बैरियर पर चेकिंग के बाद ही लो हाइट बैरियर को उठाया जायेगा. इसके बाद ही आयरन ओर अथवा कोई सामान ले जा रहा वाहन यहां से पार हो सकेगा. यह आदेश गुरुवार को कोल्हान आयुक्त अरुण ने पदभार संभालने के दूसरे दिन बुलायी गयी बैठक के बाद दिया. पूर्व में खान सचिव रहे अरुण ने आयरन ओर से लदे वाहनों के लिए नया रूट तय करने का संकेत दिया था. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी, सरायकेला डीसी, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अमोल वेणुकांत होमकर, जिला खनन पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement