Advertisement
26 से बंद पड़ा स्कूल खुला
धरमरगुट्टू : उप्रावि अजीतापहाड़ में आज से होगी पढ़ाई राधेश सिंह राज, मनोहरपुर मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के धरमरगुट्ट गांव में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अजीतापहाड़ में लगा ताला अंतत: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आभा भेंगरा की उपस्थिति में पांच फरवरी की शाम को खुलवाया गया. लगभग 10 दिनों से बंद पड़े उक्त […]
धरमरगुट्टू : उप्रावि अजीतापहाड़ में आज से होगी पढ़ाई
राधेश सिंह राज, मनोहरपुर
मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के धरमरगुट्ट गांव में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अजीतापहाड़ में लगा ताला अंतत: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आभा भेंगरा की उपस्थिति में पांच फरवरी की शाम को खुलवाया गया.
लगभग 10 दिनों से बंद पड़े उक्त विद्यालय में तालाबंदी ग्रामीणों ने 26 जनवरी को झंडोत्ताेलन नहीं किये जाने तथा शिक्षिकाओं की लापरवाही के कारण किया था. इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर विद्यालय में तालाबंदी कर बच्चों को पेड़ की छांव में पढ़ाने का निर्णय लिया था. निर्णय लिया गया था कि ग्रामीणोंकी समस्या सुनने प्रखंड से जब तक कोई पदाधिकारी उनके गांव नहीं पहुंचते हैं, तब तक विद्यालय में तालाबंदी रहेगी.
अजीतापहाड़ में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आभा भेंगरा, सीआरपी चंद्रशेखर चौधरी की उपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा काफी हो-हंगामे के बाद बीइइओ द्वारा प्रधान शिक्षिका का स्थानांतरण करने की बात पर सभी माने. कई दौर में आयोजित हुई वार्ता के बाद प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम की उपस्थिति में विद्यालय का ताला श्रीमती भेंगरा ने स्वयं अपने हाथों से खोला. यहां पदस्थापित प्रभारी प्रधान शिक्षिका तुलसी पान का स्थानांतरण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुंबिया में कर दिया गया, जबकि कुंबिया में पदस्थापित मनीला होरो को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अजीतापहाड़ में पदस्थापित किया गया.
मौके पर श्रीमती भेंगरा ने बताया कि शुक्रवार से विद्यालय का काम-काज सुचारु रूप से संचालित होगा. मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र नेवार, ललित महतो, राजकिशोर मुखी, रामराय कांडेयांग, द्वारिका प्रसाद, तुलसी पान, शोभा लकड़ा, क्षेत्रीय मानकी लागुड़ा देवगम, मुंडा विनोद बारीक, सुरेन मांझी, सुरसेन गोप सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
तबादला-पदस्थापन पर लग सकता है सवालिया निशान
झारखंड शिक्षा परियोजना के मुताबिक पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से किया जाता है. ग्राम शिक्षा समिति अपने विद्यालय के लिये उक्त शिक्षक का चयन करती है. ऐसी स्थिति में यूपीएस कुंबिया की ग्राशिस के आपत्ति दर्ज कराने पर मनीला होरो की पदस्थापना रद्द हो सकती है. ऐसी स्थिति में पारा शिक्षिका तुलसी पान के भविष्य पर सवालिया निशान लग सकता है. गौरतलब है कि विगत दिनों सारंडा से तबादला लेकर मनोहरपुर के आसपास स्कूलों में आने वाले पारा शिक्षकों को जिला के पदाधिकारी के निर्देश पर अपने मूल विद्यालय में योगदान देना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement