9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति : 451 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में पहुंचे

चाईबासा : स्कॉट कन्या विद्यालय में गुरुवार को गैर पारा शिक्षक श्रेणी 451 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की काउंसेलिंग की गयी. काउंसेलिंग के लिए कुल 607 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. इनमें से 157 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस दिन गैर पारा शिक्षक श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. अनारक्षित श्रेणी में कुल […]

चाईबासा : स्कॉट कन्या विद्यालय में गुरुवार को गैर पारा शिक्षक श्रेणी 451 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की काउंसेलिंग की गयी. काउंसेलिंग के लिए कुल 607 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. इनमें से 157 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस दिन गैर पारा शिक्षक श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी.
अनारक्षित श्रेणी में कुल 318, एसटी कोटि में 276 तथा एससी कोटि में 13 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. कुल छह कमरों में अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ अन्य कागजातों की जांच की गयी. रूम नंबर एक में 48, दो में 100, तीन में 104, चार में 46, पांच में 86 तथा रूम नंबर छह में 67 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. काउंसेलिंग के दौरान एडीसी अजीतशंकर, डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीएसइ बीना कुमारी, एडीपीओ अनूप केरकेट्टा तथा महेश आदि उपस्थित थे.काउंसेलिंग छह अलग-अलग टीमों की ओर से किया गया.
आज इनकी होगी काउंसेलिंग
21 जनवरी को काउंसेलिंग के दिन पारा शिक्षक श्रेणी में जिन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शेष रह गयी थी, उनकी काउंसेलिंग गुरुवार को करायी जायेगी. इसमें अनारक्षित श्रेणी में क्रम संख्या 201 से लेकर 317 तथा एसटी श्रेणी में क्रम संख्या 151 से 271 तक के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की आज काउंसेलिंग करायी जायेगी.
मंगलवार को अचानक पारा शिक्षक श्रेणी के अभ्यर्थियों को दो दिन में काउंसेलिंग कराने का निर्णय लिया गया था. पहले एक ही दिन में काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित थी. देर से आये 58 अभ्यर्थियों का भी पहले दिन काउंसेलिंग किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें