नक्सली के संदेह में दो को उठाया ग्रामीणों के थाना घेरने पर छोड़ा
Advertisement
हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान : रघुवर चाईबासा में मुख्यमंत्री का हुआ अभिनंदन
नक्सली के संदेह में दो को उठाया ग्रामीणों के थाना घेरने पर छोड़ा एक की गर्भवती पत्नी भी सरायकेला पहुंची, पति को बताया निर्दोष तीन घंटे प्रदर्शन के बाद वार्ता रिहाई के बाद लौटे ग्रामीण बंद में हिंसा: चक्रधरपुर में 250 पर मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार दुकानदारों व प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कार्रवाई […]
एक की गर्भवती पत्नी भी सरायकेला पहुंची, पति को बताया निर्दोष
तीन घंटे प्रदर्शन के बाद वार्ता रिहाई के बाद लौटे ग्रामीण
बंद में हिंसा: चक्रधरपुर में 250 पर मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार
दुकानदारों व प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कार्रवाई
चक्रधरपुर : एसटी-एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के विरोध में बीते 2 अप्रैल को चक्रधरपुर बाजार में बंद कराने के दौरान दुकानों में तोड़फोड़ करने व सामानों को नष्ट करने के आरोप में चक्रधरपुर पुलिस ने 12 नामजद समेत 250 अज्ञात बंद समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद दोराई हांसदा, मुचिया सामड, मांगता पुरती को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. नामजद आरोपियों में जंगल सिंह गागराई, संजय सामड, रवि सामड, मंटू गागराई, राजन कच्छप, अनंत कुमार हेंब्रम, जी मुखी, देबू मुखी, विजय सिंह सामड शामिल हैं. वार्ड संख्या तीन
निवासी राकेश शर्मा के पेट में टूटे बोतल से वार कर घायल करने, पवन चौक स्थित शगुन इंटरप्राइजेज में करीब 70 हजार रुपये कीमत की कूलर, फ्रीज आदि वस्तुओं की तोड़फोड़ करने, गुदड़ी बाजार के दुकानदारों के करीब दो से तीन लाख रुपये का सामान फेंक क्षतिग्रस्त करने, भगत सिंह चौक में टायर दुकान से करीब 20 हजार रुपये का टायर लेकर भागने तथा एनएच-75 आसनतलिया गांव में तीन घंटे सड़क जाम करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी गोपीनाथ ने के बयान पर नामजद बंद समर्थकों समेत अन्य 250 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर थाना कांड संख्या 29/18 धारा 147, 148, 149, 223, 326, 307, 241, 342, 332, 353, 427, 452, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तसवीर सीकेपी 3-13 गिरफ्तार बंद समर्थकों को जेल ले जाती पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement