कई लोगों ने नामजदगी पर्चे खरीदे
Advertisement
झामुमो से मिथिलेश, कांग्रेस से नीला अध्यक्ष प्रत्याशी
कई लोगों ने नामजदगी पर्चे खरीदे चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए सोमवार को झामुमो और कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. वहीं अध्यक्ष पद से लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) भी मैदान में उतर गयी है. कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान नप अध्यक्ष नीला […]
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए सोमवार को झामुमो और कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. वहीं अध्यक्ष पद से लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) भी मैदान में उतर गयी है. कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान नप अध्यक्ष नीला नाग पर दावं लगाया है, वहीं झामुमो ने मिथिलेश ठाकुर पर भरोसा दिखाया है.
सुनीत कांग्रेस के उपाध्यक्ष उम्मीदवार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने बताया कि निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये युवा नेता सुनीत शर्मा पर भरोसा जताया गया है. नीला नाग ने बताया कि कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलने के प्रति वह आश्वस्त थीं. इसके कारण उन्होंने नामांकन पत्र पहले ही खरीद लिया था. वह 22 मार्च को अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने समाहरणालय पहुंचेंगी. वहीं सुनीत शर्मा 21 मार्च को अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरेंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश कमेटी की ओर से जारी सूची को सार्वजनिक किया.
झामुमो से डोमा उपाध्यक्ष प्रत्याशी
सोमवार की देर शाम झामुमो ने प्रत्याशियों की घोषणा की. झामुमो ने निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर को अध्यक्ष पद का टिकट दिया है. हालांकि घोषणा से पूर्व यह साफ हो गया था कि मिथलेश ठाकुर झामुमो के टिकट के सबसे मजबूत उम्मीदवार है. इसी भरोसे वे पहले से चुनाव प्रचार कर रहे थे. पहले ही दिन उन्होंने नामांकन पत्र की खरीदारी की थी. मिथलेश 22 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे. उस रोज वे गांधी मैदान से अपनी चुनावी रैली निकालेंगे. वे दोपहर करीब एक बजे नामांकन करेंगे. उधर, उपाध्यक्ष पद पर झामुमो ने निवर्तमान वार्ड पार्षद डोमा मिंज को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने की घोषणा
21 व 22 मार्च को दोनों करेंगे नामांकन
झामुमो
झामुमो ने सोमवार शाम की नामों की घोषणा
22 को नामांकन करेंगे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
पार्षद पद के लिए 10 ने किया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए तीन और उपाध्यक्ष के लिए चार पर्चे खरीदे
चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए सोमवार को 10 लोगों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चे भरे. वार्ड संख्या 5 से तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, जबकि वार्ड संख्या 16, 21, 11, 12, 7, 9 व 10 में एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड संख्या पांच में तीसरे दिन सबसे अधिक उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इन तीन उम्मीदवारों में दीपेश राठौर ने दो सेटों में नामांकन पत्र जमा किया,
जबकि विप्लव कुमार, चित्रसेन मोहंती ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किये. वहीं अन्य वार्डों के सभी प्रत्याशियों ने एक-एक सेट ही पर्चा भरा. तीसरे दिन कुल 20 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे. इसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा उपाध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन के पर्चे खरीदे. इसके अलावा 2, 6, 8, 9, 10, 11, 13, 15, 17, 20 व 21 नं वार्डों के उम्मीदवारों ने वार्ड पार्षद चुनाव के लिए नामांकन के पर्चे खरीदे. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदनेवालों में भाजपा के से अनूप सुल्तानियां, लोजपा से विशाल कुमार शर्मा तथा साधुचरण खुंटिया शामिल हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए पश्चिम सिंहभूम चेंबर के विकास चंद्र मिश्रा, झामुमो के डोमा मिंज तथा पवन कुमार अग्रवाल शामिल हैं. उधर नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी काउंटरों के बाहर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. वहीं रांची से पहुंचे अॉब्जर्वर देवेंद्र सिंह तथा कौशल कुमार सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे.
नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे. वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने 1000 व 500 रुपये जमा कर पर्चे हासिल किये, जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने 5000-5000 रुपये जमा किये. एसटी, एससी, ओबीसी तथा महिला उम्मीदवारों को निर्धारित दर से आधे रुपये देकर पर्चे लिये.
नामांकन पर्चा भरने वाले
नाम वार्ड
काशीनाथ साहू 16
रचना चक्रवर्ती 21
खलदा जिया 11
श्वेता रानी 12
विप्लव कुमार 5
चित्रसेन मोहंती 5
दीपेश राठौर (दो सेट) 5
हामिद हसन खान 7
सरिता देवी 9
मो शफीक 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement