चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को लेकर उपयोग होने वाले बैलट पेपर का रंग निर्धारित कर लिया है. कुल छह पदों पर होनेवाले चुनाव में अध्यक्ष पद का बैलेट पेपर सफेद होगा. वहीं उपाध्यक्ष का बैलेट पेपर हल्का हरा, सचिव का गुलाबी, संयुक्त सचिव का हल्का नीला, उप सचिव का पीला तथा विवि प्रतिनिधि पद का बैलेट पेपर संतरा के रंग का होगा.
सभी कॉलेजों को निर्धारित हैलेट पेपर के तहत ही चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है. जिन कॉलेजों को बैलेट पेपर नहीं मिले, वे विवि से हासिल कर सकते हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय ने अब तक मतदाता सूची जमा नहीं करानेवाले कॉलेजों को अपनी मतदाता सूची विवि में जमा करा देने को कहा है.