राशन नहीं मिलने पर डीसी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, कहा- ऐसे डीलरों का लाइसेंस रद हो
Advertisement
चार माह से अनाज नहीं दे रहा डीलर
राशन नहीं मिलने पर डीसी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, कहा- ऐसे डीलरों का लाइसेंस रद हो चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत ऊपरलोटा के ग्रामीण राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचे. चाईबासा एसडीओ ने ग्रामीणों की शिकायत डीसी ऑफिस के प्रवेश गेट पर आकर सुनी. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास वार्ता […]
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत ऊपरलोटा के ग्रामीण राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचे. चाईबासा एसडीओ ने ग्रामीणों की शिकायत डीसी ऑफिस के प्रवेश गेट पर आकर सुनी. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास वार्ता के लिए चार ग्रामीणों को भेजा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र पांडेय ने ग्रामीणों को अपने कार्यालय में बुलाकर शिकायत सुनी. ग्रामीणों की शिकायत थी कि राशन डीलर कृष्णा जारिका प्रत्येक माह का राशन नहीं देता है.
किसी कार्डधारी को तीन माह, तो किसी को चार माह से राशन नहीं मिला है. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर अंगूठा का निशान लेकर पूर्व के महीने का राशन, वर्तमान माह का बोलकर दे देता है. कार्ड में प्रत्येक माह राशन वितरण अंकित कर दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि इसे लेकर दो-तीन बार पूर्व मुखिया दुर्गाचरण हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई. पूर्व मुखिया के कहने पर डीलर को माफ किया गया. ग्रामीणों ने डीलर कृष्णा जारिका का लाइसेंस रद्द करने की मांग की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement