27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली व कोलकाता की तर्ज पर टाटानगर में मेट्रो रेल सेवा की हो शुरुआत, दपू रेलवे जीएम से की मांग

दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा की. इस दौरान रेलवे की आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया गया. वहीं, जीएम सुश्री जोशी से दिल्ली व कोलकाता की तर्ज पर टाटानगर में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की गयी.

Indian Railways News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : रेलवे की आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने व माल लदान क्षमता बढ़ाने के लिए भारी बारिश में दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, हल्दीपोखर, नोवामुंडी, डांगुवापोसी, चक्रधरपुर समेत दर्जनभर रेलवे स्टेशनों पर किये जा रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया. साथ ही विकास कार्यों की वर्तमान प्रगति एवं प्रस्तावित योजनाओं से अवगत हुई.

इस दौरान सुश्री जोशी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य को भविष्य की अवश्यकताओं के अनुरूप नियोजित किया जाये. साथ ही दिये गये टाइम फ्रेम के अनुरूप ही उनको क्रियान्वित किया जाये. दौरे के क्रम में सुश्री जोशी ने हल्दीपोखर में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और नये रेलवे साइडिंग, मनीकुई में बीएसआइएल साइडिंग, बड़ाजामदा में दीपक साइडिंग, टॉरेन व बालाजी साइडिंग का जायजा लिया.

रेल मंडल नियंत्रण कार्यालय के अत्याधुनिक कार्य प्रणालियों की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी गयी. इस मौके पर दपू रेलवे के अधिकारी समेत मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार पाठक, वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी श्रीरंगम हरितस, वरीय अभियंता (समन्वय) अनूप पटेल व अन्य मौजूद थे. रेल जीएम के दौरे के क्रम में रेलवे के विभिन्न संगठनों ने मांग पत्र सौंपा.

Also Read: Indian Railway news : झारखंड के लोगों को मिल सकती बुलेट ट्रेन की सौगात, राज्य के इन जगहों से होकर गुजरेगी
दिल्ली व कोलकाता की तर्ज पर टाटानगर में मेट्रो रेल सेवा शुरू हो : कृष्ण मोहन प्रसाद

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने दिल्ली व कोलकाता की तर्ज पर टाटानगर में मेट्रो रेल सेवा प्रारंभ करने की दपू रेलवे जीएम अर्चना जोशी से मांग की. इसके अलावे टाटानगर RRI समपार फाटक के समक्ष रेलवे बोर्ड से मंजूर किये गये LHS का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने, रेल कर्मियों व उनके परिजनों की जानमाल की सुरक्षा, मानक आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, रेलवे कर्मियों के आवासों को रहने योग्य बनाने, आवासीय भत्ता प्रदान करने, सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलवे कॉलोनियों से असामाजिक तत्वों का अवैध कब्जा हटाने व 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने आदि मांग शामिल है.

बंद पड़े लोकल ट्रेनों को चालू करे रेलवे : दशरथ गगराई

वहीं, खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने दपू रेलवे की जीएम अर्चना जोशी को पत्र सौंपकर रेल मंडल में आम जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर सभी बंद पड़े लोकल ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग की है. सौंपे गये पत्र में खरसावां प्रखंड के खमारडीह चौक से कुदासिंगी जाने वाले सड़क के बीच में रेलवे अंडर ब्रिज खरसावां चाईबासा रेल लाइन के पोल संख्या 293/11ए और 293/13ए के बीच अंडर ब्रिज की पक्की सड़क पूरी तरह टूट जाने से दो से तीन फीट गहराई तक जल जमाव हो रहा है. जिससे राहगीरों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क की मरम्मती व जल निकासी के लिये पक्की नाली की अवश्यकता है. 294/69ए व 294/17ए अंडरब्रिज का संपर्क पथ जर्जर अवस्था में है. साथ ही महात्मा गांधी उद्यान, चक्रधरपुर का अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें