सिमडेगा में फांसी पर लटकी मिली आदिवासी विधवा, बेटी ने जतायी हत्या की आशंका

Suicide News : सिमडेगा जिले में एक आदिवासी महिला फांसी के फंदे से लटकी मिली है. महिला एक शिक्षक के घर में मृत मिली. उसने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गयी. शिक्षक की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की बेटी ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने उसकी मां की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Mithilesh Jha | August 27, 2025 8:35 PM

Suicide News| सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के परकला में मंगलवार शाम को एक सरकारी शिक्षक के घर में पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटका विधवा का शव बरामद किया. मृतका की पहचान कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंड पकरीटोली निवासी मरंजनी तिग्गा (48) के रूप में हुई है. सरकारी शिक्षक आनंद तिर्की जब स्कूल से 3:30 बजे घर लौटे, तो घर के आंदर पंखा के सहारे दुपट्टा से लटका महिला को देखा.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

आनंद तिर्की ने शाम 6:30 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा. बुधवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका की बेटी ज्योति तिग्गा ने थाना में दिये आवेदन में शिक्षक पर उसकी मां की हत्या करने का आरोप लगाया था.

ज्योति बोली- मां से शिक्षक के थे अवैध संबंध

ज्योति तिग्गा ने कहा कि उसकी मां के साथ शिक्षक का लंबे समय से अवैध संबंध था. सोमवार शाम को शिक्षक ने उसकी मां को बुलाया था. ज्योति ने खुद मां को शिक्षक के घर पहुंचाया था. दूसरे दिन मंगलवार को शिक्षक के दोस्त ने शाम 7:30 बजे बताया कि उसकी मां ने शिक्षक के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Suicide News: बेटी ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

युवती ने अपनी मां की मौत के लिए शिक्षक आनंद तिर्की को ही जिम्मेदार ठहराया है. उसने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाये. थाना प्रभारी ने बताया है कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें

BREAKING NEWS: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

SIR पर रार : सिमडेगा में 78% बढ़े मुस्लिम वोटर, बाबूलाल ने पेश किये आंकड़े, कांग्रेस-झामुमो-राजद पर बरसे

नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया फैसला, धनबाद की अदालत ने संजीव सिंह को किया बरी

साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की ठगी मामले में 3 गिरफ्तार